
प्राइवेट कोविड अस्पताल में भर्ती महिला मरीज से रेप की कोशिश, वॉर्ड बॉय गिरफ्तार
16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया
पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली महिला की कोरोना की वजह से तबियत खराब हो गई थी. जिसके बाद परिजन 16 अप्रैल को उसे लेकर ग्वालियर (Gwalior) के लोटस अस्पताल (Lotus Hospital) में पहुंचे. वहां अस्पताल मैनेजमेंट ने उसे कोरोना (Corona) अस्पताल बनाए गए कोविड सेंटर होटल में भर्ती करवा दिया. वहां पर महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया गया वॉर्ड बॉय ने रात में की छेड़छाड़
देर रात को महिला की हालत खराब होने लगी. आरोप है कि महिला की मदद करने के लिए विवेक नाम का वॉर्ड बॉय वहां पहुंचा और चेकअप के नाम पर उसके अंगों को छूने लगा. शुरुआत में महिला कुछ समझ नहीं पाई और उसे रूटीन चेकअप समझा. कुछ देर में जब विवेक के हाथ महिला के निजी अंगों तक पहुंचने लगे तो महिला घबरा गई और चिल्ला उठी. उसके चीखते ही विवेक वहां से भाग निकला..