रामभाठा वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन के बदले पैसा मांगने के मामले में बदले गए कर्मचारी
रायगढ़. शहर के रामभाठा अस्पताल में कोविड-१९ वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों से रुपए की मांग करने पर हुए बवाल के बाद फिलहाल कर्मचारियों को बदलकर स्वास्थ्य विभाग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को समझाइश दिया गया है ताकि इस तरह की शिकायत न मिले।
रामभाठा स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के के लिए आने वाले लोगों से रुपए लेकर टोकन दिया जा रहा था, साथ ही टीका भी अन्य लोगों से पहले उसे लगाया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाईश दिया था कि फिलहाल यहां से कर्मचारी बदले जाएगे, साथ ही जांच कर जो कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ कर्मचारियों को बदलने के साथ उन्हें समझाईश दिया गया है ताकि इस तरह का शिकायत दोबारा न हो। साथ ही फिलहाल जांच नहीं करने की बात कही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इतना बड़ा मामला नहीं था।