छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नियमित करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में कार्यरत प्लेसमेंट व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने कर्मचारीहित को ध्यान में रखते हुए नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देते आ रहे है, फिर भी इनकी मांगों को सरकार के द्वारा नहीं सुना जा रहा है। वेतनभोगी व प्लेसमेंट कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर विगत 10-12 सालों से संघर्ष करते आ रहे है, फिर भी उनकी जायज मांगों को सरकार के द्वारा अनसुना कर दिया जा रहा है। उक्त मांगों पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिये जाने से नगर पंचायत लवन के प्लेसमेंट कर्मचारी द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी मंत्री पीएल पुनिया के नाम से संसदीय सचिव शकुन्तला साहू को ज्ञापन सौंपा। इन प्लेसमेंट कर्मचारियों का आरोप है कि नगरीय प्रशासन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भाजपा शासन के समय वर्ष 2012 में बिना सहमति ठेका प्रथा समाप्त कर आउट सोर्सिग चालू कर कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। पूर्व में थोपे गए इस ठेका प्रथा को आज तक चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से नगरीय प्रशासन में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ज्ञापन सौंपने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी नारायण प्रसाद निर्मलकर, दीपेश बार्वे, राजेश कुमार, वीरू लोधी, कमल साहू, रितेश साहू, अनीत नारायण यदु, महेन्द्र लोधी, फिरत घृतलहरे, घनश्याम रत्नाकर, संतोष घृतलहरे, जीतमणी बार्वे ने कांग्रेस सरकार से उम्मीद की इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा पत्र के बिन्दु क्रमांक 11 में अनिमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी को नियमित करने व बिन्दु क्रमांक 30 में आउट सोर्सिग प्रथा को बंद करने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार ने उक्त दोनों बिन्दुओं पर घोषणा किये। जिसके बाद प्लेसमेंट कर्मचारियों में एक उम्मीद जागी थी। कांग्रेस सरकार के घोषणा अनुरूप उनके द्वारा किये हुए वादों पर आज तक अमल नहीं हुआ है। यह सरकार भी पूर्व की भाजपा सरकार की तरह ठगने का काम कर रही है जिसकी वजह से प्लेसमेंट कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कहा कि हम कर्मचारियों की हित को ध्यान में रखते हुए ठेका प्रथा को सामप्त कर नियमित करने की मांग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button