
बगीचा नगर के हर मंदिर एवं चौक चौराहा पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर होगा भव्य हनुमान चालीसा पाठ….. पढ़िए पूरी खबर कहां-कहां होना है पाठ कौन-कौन है इस कार्यक्रम के प्रभारी

जशपुर जिला के नगर पंचायत बगीचा अंतर्गत लगभग 25 स्थानों पर जिसमें हर मंदिर एवं चौक चौराहा शामिल है इन सभी जगहों पर सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम 6 अप्रैल 2023 गुरूवार को शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे तक किया जाना है। सनातनी हिंदू बगीचा ने सभी सनातनी धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों से आग्रह किया है कि अपने नजदीकी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्री हनुमान चालीसा पाठ करें।
जिस जिस जगह पर कार्यक्रम होना है एवं वहां के कार्यक्रम प्रभारी जो बनाए गए हैं वह निम्नानुसार है-
1 हनुमान मंदिर बगीचा कार्यक्रम प्रभारी — नेतराम जी, सुखसागर यादव
2 दुर्गा मंदिर बगीचा कार्यक्रम प्रभारी — सुरेन्द्रसाय, विनोद शर्मा
3 हनुमान मंदिर रौनी रोड़ बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – चन्द्रदेव ग्वाला, अर्जून यादव, पिताम्बर यादव
4 हनुमान मंदिर कुरूमकेला बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – बैजनाथ गुप्ता, रामावतार जी, प्रेमनाथ सिन्हा
5 हनुमान मंदिर अहिनवाड़ा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – सुरेश यादव, रूची यादव
6 दुर्गा मंदिर रौनी रोड़ झांपीदरहा कार्यक्रम प्रभारी – शिवकुमार यादव, प्रेमसागर वर्मा
7 शिव मंदिर लोटा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – भागवत मिश्रा, पुस्तम यादव
8 शिव मंदिर सुकबासुपारा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – मुलचन्द शर्मा, संतोष गुप्ता, मृणाल पाठक, सोनु सिन्हा
9 शिव मंदिर डम्हाटोली बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – भिमो यादव, रामप्रसाद साय
10 शिव मंदिर डुमरटोली बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – गलेन्द्र यादव,
11 खुड़ियारानी मंदिर डुमरटोली बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – मोहरलाल रवि, बालेश्वर तिवारी
12 शिव मंदिर विनायक सेवा समिति रौनी रोड बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – भरत गुप्ता, संतोष भस्कर
13 शिव मंदिर रौनी राजपुरी रोड बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – दुर्गेश वर्मा,
14 शिव मंदिर भट्ठिकोना बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – सुरेन्द्र राम, विजय यादव
15 आंगनबाड़ी चबुतरा भट्टीकोना बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – खगेश्वर यादव, राजकुमार
16 यात्री प्रतिक्षालय बस स्टैण्ड बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – ठाकुर पवन सिंह, राजेश अग्रवाल, दुर्गा शर्मा, गौतम शर्मा, आनन्द गुप्ता, शिवराम गुप्ता।
17 उपर गम्हरिया बैगापारा चबुतरा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – कृष्णा राम, संतोष प्रजापति
18 रतबा रोड हरिजन पारा चबुतरा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – बिहारी लाल, ललु राम
19 उपर गम्हरिया टांगरी धाम बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – सुगन राम, राकेश चैहान, देवमुन यादव
20 डांड़पारा पिपल चबुतरा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – विपीन यादव, देवसाय राम
21 रतबा चैक गणेश चबुतरा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – बजरंग गिरी, प्रशन साय
22 राजपुरी सरना बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – आनन्द साय, मोहर साय
23 निचे गम्हरिया चबुतरा बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – हिरालाल, लरंगसाय
24 तहसील चैक बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – चंदन यादव, रोहित गुप्ता
25 अम्बिकापुर रोड़ श्रीया जनरल स्टोर के सामने बगीचा कार्यक्रम प्रभारी – किरण सोनी, सीमा गुप्ता