


मामला जशपुर जिला के विकास खंड बगीचा का है जहां एक नाबालिक कोरवा बच्ची का बलात्कार का मामला थाना में आया है, थाना की स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बगीचा लेकर गई तो वहां एमएलसी करने के लिए कोई महिला डॉक्टर तैयार ही नहीं हुई, इस संबंध में जब जिला चिकित्सा अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने जानकारी ले कर बताया कि जो डॉक्टर आज बिना जानकारी अनुपस्थिति हैं उनका तनख्खा काटने के लिए बीएओ को बोल दिया गया है और आप पीड़ीता को लेकर कांसाबेल चले जाइए वहां के Bmo से बात हो गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी के इस बयान के विरोध में वार्ड पार्षद गीता सिन्हा, व्यापारी संघ की अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शुभम जिंदल,विपीन सिंह, राजा जैन एवं अन्य लोग धरने पर थाना के सामने ही बैठ गए।
धरना पर बैठे लोगों का मांग है कि जशपुर जिला चिकित्सा अधिकारी, बगीचा बीएमओ एवं उस महिला डॉक्टर को तत्काल निलंबित किया जाए एवं दूसरे महिला डॉक्टर की बगीचा तत्काल नियुक्त किया जाए।
अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारी क्या एक्शन लेती है।