आप की आवाज
रायगढ़
जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ निवेदन करता है कि बगैर किसी शासकीय आदेश तथा अनुमति के समस्त तहसीलदार अपने कार्यों से विरत होकर विधि विरुद्ध रूप से टेंट लगवा कर चक्रधर नगर थाना के पीछे राजनैतिक दल की तरह आंदोलन कर रहे हैं तथा कार्यालयीन दिवस में, उनके द्वारा शासकीय कार्यों का पूर्णत: परित्याग कर दिया गया है जिस कारण तहसीलदार कार्यालयों में लंबित समस्त प्रकरण की कार्यवाही अवरोधित हो गई है तथा इसी प्रकार प्रशासनिक कार्य भी अहितकर रूप से बंद हो गया है l
शासन द्वारा इन अधिकारियों को कार्य से विरत रहने अथवा आंदोलन करने की कोई अनुमति आज तक प्रदान नहीं की गई है तथा शासकीय नियमावली के अनुसार शासकीय अधिकारी शासकीय कार्य को बाधित कर आंदोलन नहीं कर सकते हैं l
इस प्रकार संपूर्ण रायगढ़ जिले में पदस्थ तहसीलदारों द्वारा अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन शासकीय कार्यों को बाधित करने के उद्देश्य से दिनांक 11 फरवरी 2022 से पूर्णतः बंद कर दिया गया है एवं एक राजनैतिक दल व संगठन की तरह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है l
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि संपूर्ण रायगढ़ जिले के तहसीलदारों के विरुद्ध शासकीय कार्य को निरंतर दिनांक 11 फरवरी 2022 से आज तक बाधित करने व अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन से शासय विरत रहने का अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें उक्त के संबंध में जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ द्वारा पुलिस थाना प्रभारी चक्रधर नगर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ एवं कलेक्टर को आवेदन दिया गया