बरसात भी रोक नहीं सकी देशभक्ति के जज्बे को 100 मीटर के तिरंगे से पूरे शहर में बना माहौल, चारों ओर वंदे मातरम्

आप की आवाज
*बरसात भी रोक नहीं सकी देशभक्ति के जज्बे को*
*100 मीटर के तिरंगे से पूरे शहर में बना माहौल, चारों ओर वंदे मातरम्*
*विप्र फाउंडेशन और संस्कार पब्लिक स्कूल की तिरंगा यात्रा*
आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शनिवार को संस्कार पब्लिक स्कूल और विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई जो पूरे शहर में छाई रही। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा मार्बल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में संस्कार पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर तिंरगा यात्रा निकाली गई जिसकी चहुंओर प्रशंसा और चर्चा हो रही है। स्थानीय नटवर स्कूल मैदान से आरम्भ हो कर तिंरगा यात्रा सत्तीगुड़ी चौंक, घड़ी चौंक, हंडी चौंक, गद्दी चौक सुभाष चौक गांधी पुतला चौंक स्टेशन चौंक से होकर वापस नटवर स्कूल मैदान लौटी, इस दौरान स्कूल के बच्चों का, विप्र फाउंडेशन के सदस्यों का, शहरवासियों का, शिक्षकों का उत्साह लाजवाब रहा। जगह जगह स्वागत किया गया, पूरे रास्ते भर देशभक्ति गीत से लोग ओतप्रोत रहे।
*नृत्य प्रस्तुत किया बच्चों ने*
प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे तिंरगा यात्रा के दौरान स्कूल के बच्चों ने अनेक स्थानों पर देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, देशभक्ति के नारे गूंजते रहे, चौंक चौराहे पर लोगों ने खड़े होकर स्वागत किया।
*सीईओ ज़िला पंचायत मिश्रा भी हुए भाव विभोर*
तिंरगा रैली का माहौल देखते ही बन रहा था कि ज़िला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा ने अपने वाहन को रोककर रैली में शामिल हुए और बच्चो के नृत्य को सराहा, काफी समय स्टेशन चौंक पर रैली में बिताया। उन्होंने बच्चों के जज्बे को झंडा फहरा कर सलाम किया।
*भारी बरसात में भी गूंज उठा देशभक्ति का नारा*
शनिवार को सुबह से ही लगातार भारी बरसात हो रही थी जिसके कारण पूरा जन जीवन ठप्प पड़ गया था लेकिन संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों और विप्र फाउंडेशन के सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ बल्कि उन्होंने बरसात को उत्साह का माध्यम बनाते हुए और जोर शोर से देशभक्ति के जयकारे लगाए। वास्तव में सभी का कहना था कि सालों बाद ऐसी रैली हुईं हैं जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, सामाजिक संस्थाएं एकजुट हो कर शामिल हुए और आजादी का महत्व आने वाली पीढ़ी को बताने का बेहतरीन प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button