
बाइक सवार को रोककर गाली गलौज करते हुए कि पैसे की मांग, पैसा नहीं देने से इनकार करने पर युवक की हुई बेदम पिटाई


रायगढ़। रायगढ़ शहर से सटे हुए क्षेत्र में लूटपाट की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। यहां एक युवक साथ दो युवकों ने मारपीट कर उससे लूटपाट की है। घटना कोतवाली थाना के अंतर्गत रामपुर क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भाजयुमो के नेता है।
पीड़ित युवक अभिषेक सोनी ने बताया कि रविवार की शाम 7:00 बजे के आसपास वह अपने घर के काम से बाइक से रामपुर रोड से सर्किट हाउस की तरफ जा रहा था। तभी रामपुर की खदान के पास सुनसान जगह पर भाजयुमो के कुंदन दीवान एवं अम्मू सरदार अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बाइक को रोका और उससे गाली-गलौज कर पैसे मांगने लगे। इनकार करने के बाद उन लोगों ने लात घुसो से उसकी बेदम पिटाई की। उसके बाद उसके जेब में रखे पर्स, जिसमें करीब 23 सो रुपए थे, सोने की चेन और अंगूठी छीन कर ले गये। जैसे तैसे अपने आप को संभालते हुए व कोतवाली पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती बताई।
कोतवाली पुलिस ने भी डॉक्टर मुलायजा करवाने के पश्चात आरोपियों के खिलाफ अपराध आईपीसी की धारा 394, 427 के तहत पंजीबद्ध कर लिया है और उनकी धरपकड़ के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
रामपुर रोड संदिग्ध
रायगढ़ का रामपुर रोड काफी संदिग्ध हो गया है। आए दिन इस सड़क पर शराबियों का जमावड़ा रहता है। जिसमें कुछ असामाजिक तत्व आने जाने वाले राहगीरों से मारपीट लूटपाट एवं अन्य कई अपराधिक गतिविधियां करते हैं। जिसमें से ज्यादातर छोटी मोटी लूटपाट की वारदातें होती है और थाना पुलिस के चक्कर से बचने के लिए अक्सर लोग पुलिस के पास नहीं जाते, जिनके कारण इस गुंडा किस्म के तत्वों का मनोबल और भी बढ़ता जा रहा है।