
बाईपास सर्जरी के बावजूद 79 वर्षीय तिवारी ने किया आदर्श मतदान केंद्र में मतदान
वार्ड 3 के 79 वर्षीय राम कुमार तिवारी ने किया मताधिकार का प्रयोग, हाल ही में बाईपास सर्जरी के बावजूद दिखाया लोकतंत्र के प्रति समर्पण*
बेमेतरा। वार्ड 3 के निवासी 79 वर्षीय राम कुमार तिवारी ने हाल ही में बाईपास सर्जरी के बाद भी लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आज नगरीय निकाय चुनाव में मतदान किया। उनके इस साहसिक और प्रेरणादायक कदम ने अन्य मतदाताओं के लिए एक मिसाल पेश की है।
तिवारी जी ने अपनी स्वास्थ्य चुनौतियों के बावजूद मतदान केंद्र पर पहुंचकर न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण है, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों।
उनके इस समर्पण ने स्थानीय लोगों में उत्साह और जागरूकता का माहौल बनाया, और यह साबित किया कि लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग उम्र या स्वास्थ्य की परवाह किए बिना करना चाहिए।