
शक्ति की भक्ति के लिए सजने लगे मां दुर्गा की पंडाल
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर पंचायत लवन समेत अंचल के ग्रामीण इलाकों में मां दुर्गा पंडाल का जोर-शोर से निर्माण जारी हैं। इसे लेकर लोगों में अभी से उल्लास है। नवरात्रि को मनाने और मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजन को लेकर अभी से आचार्यों से समय लेने का काम भी शुरू है। नगर के अलग-अलग मोहल्ले की अलग-अलग समितियां अपने-अपने ढंग से मूर्तियों का निर्माण करवाती हैं या उन्हें खरीद कर पंडालों में स्थापित करवाती हैं। लवन नगर के तहसील चौंक मैं इस वर्ष बहुत ही आकर्षक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी। शारदीय नवरात्रि में यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना कराने आते हैं। यहां नौ दिनों तक मेले जैसा माहौल रहता है। अब यह परंपरा बन गई है। नौ दिनों तक लवन में मेले जैसा माहौल रहता है। समितियों द्वारा भी नवरात्र पर्व की तैयारी को लेकर शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत मूर्तियां स्थापित करने के लिए आकर्षक पंडाल तैयार करने के लिए समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। सोमवार को पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी। नवरात्र पर्व में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिए पूरे नगर में पुलिस सख्त निगरानी करेगी। वहीं, मूर्तिकार मां दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। नगर से बाहर जाने वाली मूर्तियों को मूर्तिकारों ने पहले ही तैयार कर रखा है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकारों ने बताया कि नवरात्र पर्व के तहत इस बार मां दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए पर्याप्त आर्डर मिला है। इसे ध्यान में रखकर मूर्तियां तैयार की जा रही हैं।