
बालाजी क्रशर व राजेश अग्रवाल क्रशर को खनिज विभाग ने किया सील
मामला रायल्टी पर्ची में कर रहे थे छेड़छाड़ का ,खनिज एक्ट के तहत उलघ्न का मामला
रायगढ़.खनिज विभाग ने आज दो क्रेशर को शील कर दिया है मामला खनिज एक्ट के नियमों का उल्लंघन का है जहा क्रेशरो पर जहां माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गाज गिराना शुरू कर दिया है
आज खनिज विभाग के अधिकारियों ने खरसियां थाना क्षेत्र के दो नामी गिरामी व्क्तीयों के दो क्रशर को सील कर दिया है और वहां की तकरीबन 12 गाडियों को जब्त कर लिया है. यही नही इस मामले में अधिकारियों की माने तो सील किये गये क्रेशर के संचालको के द्वारा न सिर्फ मासइनिगं एक्ट के नियमों का उंल्लघन किया जा रहा था बल्की रायल्टी पर्ची में भी छेड़छाड़ किया जा रहा था. इसके कारण विभागीय अधिकारियों ने दोनो क्रशर संचालकों को अपनी राल्टी पर्ची प्रस्तुत कर जमा कराने का आदेश दिया है और साथ ही साथ जवाब प्रस्तुत करने के लिये नोटिस भी जारी कर दी है.
वर्सन
खरसियां थाना क्षेत्र के बाला जी टेडिंग कम्पनी एवं राजेश अग्रवाल क्रशर को सील किया गया है एवं उन्हे नोटिस दिया गया है.
राकेश वर्मा
माइनिंग इंस्पेक्टर रायगढ़