
छात्र हितों के मद्देनजर सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ :- युवा भाजपा नेता सुमीत शर्मा जनहित की महत्वपूर्ण मांग के लिए शहीदनंद कुमार पटेल के कुलपति महोदय डा. ललित सिंह पटेरिया को आज ज्ञापन सौपा l सौपे ज्ञापन के भाजपा नेता सुमीत शर्मा ने कहा कि रायगढ़ व जशपुर जिला आदिवासी बाहुल्य व पिछड़ा क्षेत्र है l यहाँ निवासरत छात्रों के लिए अन्य शहरों में जाकर शिक्षा ग्रहण करना आर्थिक दृष्टि से कठिन होता है l रायगढ़ ज़िले के एक मात्र विधि महाविद्यालय बाल कृष्ण पूरी विधि महाविद्यालय में केवल एलएलबी तक शिक्षण की व्यवस्था है l आगे एलएलएम के शिक्षण हेतु इस महाविद्यालय में सुविधा नहीं होने की वजह से छात्रों को अन्य शहर में जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विवश होना पड़ता है l सुमीत शर्मा ने महाविद्यालय प्रबंधन से 2022-2023 सत्र में ही एलएलएम की शिक्षण व्यवस्था प्रारंभ करने का आग्रह किया है जिससे बालकृष्ण पूरी विधि महाविद्यालय के छात्रों को लाभ मिल सकेगा l विदित हो कि 2018 में बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय में प्रवेश रोका गया था l उस दौरान भी सुमीत शर्मा की पहल से तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे से आग्रह कें जरिये प्रवेश पर लगी रोक हटी थी l प्रवेश पर लगी रोक हटना छात्रहित के लिए बड़ा कदम माना जा रहा था l