बेटी की शादी तैयारी में लगे ग्रामीण के खाते से 4,83,000 रूपये पार….

बैंक पहुंचा तो जानकारी मिली चेक से निकाले गये है रूपए, शिकायत पहुंची एसपी आफिस….

एसपी के निर्देश पर चौकी प्रभारी खरसिया ने की पहल, ग्रामीण के खाते में बैंक जमा कराया पूरा रकम….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर चौकी प्रभारी खरसिया त्वरित कार्यवाही से एक ग्रामीण के खाते में 4,83,000 रूपये वापस आ गये जो ग्रामीण की बिना जानकारी के बैंक की गलती से अन्य किसी के खाते में ट्रांसफर हो गया था, ग्रामीण की बेटी की शादी इस माह तय है, बैंक की गड़बड़ी को लेकर पूरा परिवार परेशान था, आज खाते में रूपये आने पर परिवार तसल्ली की सांस ले रहा है

जानकारी के अनुसार दिनांक 15.03.2021 को पुरानी बस्ती खरसिया निवासी गोरेलाल दर्शन पिता स्वर्गीय बोधीराम दर्शन पुलिस कार्यालय आकर एसपी संतोष सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी की इसी माह होनी तय है । एक्सिस बैंक खरसिया के खाते में बचत खाता में बेटी की शादी के लिये रूपये रखा था जिसमें से 4,83,000 रूपये किसी और के खाते में बैंक की गलती से ट्रांसफर हो गया है, बैंक प्रबंधन रूपये वापस करने में आनाकानी कर रहा है । ग्रामीण की शिकायत सुनकर एसपी, चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को कॉल कर जल्द से जल्द बैंक को नोटिस देकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने निर्देशित किये और बिटिया की शादी के पूर्व गोरेलाल के खाते में उसके रूपये वापस लौटने अन्यथा फर्जी चेक आहरण कर रूपये विथड्राल होने का केस दर्ज करने निर्देशित किये गोरेलाल दर्शन की लिखित शिकायत को चौकी प्रभारी खरसिया की ओर जांच के लिए भेजा गया शिकायतकर्ता गोरेलाल दर्शन उसकी बेटी की शादी के लिए सोने चांदी के जेवरात खरीदने के लिए एक्सिस बैंक का ₹1,00,000 का चेक ज्वेलर्स को दिया

ज्वेलर्स चेक को बैंक में लगाया और गोरेलाल दर्शन को बताया कि उसके खाते में ₹2270 मात्र है, जिसके बाद गोरेलाल दर्शन बैंक जाकर पता किया तो उसे जानकारी मिला कि 15 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2020 के बीच चेक के माध्यम से ₹4,83,000 निकाले गए हैं बैंक द्वारा जिन चेक नंबर से रुपए निकालना बताया गया, उस नम्बर का चेक गोरेलाल प्राप्त नहीं होना बताया गया। बेटी की शादी की तैयारी में लगे गोरेलाल के पांव तले जमीन खिसक गई, बैंक प्रबंधन से बार-बार गुहार लगाता रहा अपनी परेशानी बताता रहा किंतु बैंक प्रबंधन गोरेलाल की बात मानने को तैयार ही नहीं था । तब गोरेलाल एसपी ऑफिस आकर एसपी से मिलने के बाद चौकी खरसिया आकर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौतम से मिला

चौकी प्रभारी द्वारा उसी दिन बैंक प्रबंधन को नोटिस लिखकर बैंक को अपना पक्ष रखने निर्देशित किये, पहले नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर दूसरी नोटिस दी गई और प्रबंधन को बताया गया कि यदि फर्जी चेक का इस्तेमाल हुआ है तो बताएं एफआईआर दर्ज की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी । बैंक प्रबंधन अपनी जांच पड़ताल कर अपनी गलती स्वीकार किया और आज दिनांक 19.03.2021 को गोरेलाल दर्शन के बैंक खाते में ₹4,83,000 बैंक द्वारा जमा कराया गया है । रूपये मिलने पर पूरा परिवार चौकी धन्यवाद देने पहुंचा था, चौकी प्रभारी को भी संतोष है कि गोरेलाल बेटी की शादी तय समय पर धूमधाम से करेगा, गोरेलाल दर्शन बैंक तथा चौंकी खरसिया में एक लिखित आवेदन उसके शिकायत पर अग्रिम कार्यवाही नहीं चाहने बाबत दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button