
बेमेतरा में बनेगा छ.ग. का पहला खुला जेल—-विधायक आशीष छाबड़ा
दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा में बनेगा छ.ग. का पहला खुला जेल—-विधायक आशीष छाबड़ा
बेमेतरा— विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासो से बेमेतरा जिले हेतू बनाये जाने वाले *खुला जेल का निर्माण बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथर्रा* में किया जावेगा जिसके प्रशासकीय स्वीकृती का पत्र विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन के गृह(जेल) विभाग मंत्रालय से जारी किया गया ज्ञात हो कि महात्मा गांधी के बताये रास्तो के अनुरूप घृणा अपराध से करो अपराधी से नही अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में पहली खुली जेल बनाया जाना है,जिसके लिए *शासन ने 2212.27 लाख की स्वीकृती* प्रदान की है,इस जेल में अपराधियों को सुधारने तथा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डेयरी शेड,पोल्ट्री फार्म,गोर शेड,गार्डलिंग वर्क,हार्टिकल्चर, एव प्लोरिकल्चर कार्य सहित बैरक भवन,प्रशासनिक भवन,वर्कशाप भवन,गार्ड रूम, मल्टिपरपस हाल,एव कर्मचारि भवन भी बनाये जायेगे जिसके लिए शासन ने ग्राम पथर्रा में 1020 हे. भूमि का आबंटन भी किया है,बेमेतरा जिले में अब तक मात्र उप-जेल ही है ,खुला जेल के निर्माण से प्रदेश व देश के विभिन्न जिलों से लाये जाने वाले कैदियों को शासन जेल में रोजगार मुलक कार्य विशेषकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़कर किये जाने वाले कार्यो का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे कैदियों में अपने द्वारा किये गये कार्य के लिए अपराध बोध हो तथा भविष्य में वे किसी अपराध में संलिप्त ना हो बल्कि अपने जीविकापार्जन सम्बंधित कार्यो में लगे तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किये जाने की व्यवस्था खुले जेल में कई जावेगी बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा में बन रहे खुला जेल निर्माण का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एव प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दिया है,जिनके सरपरस्ती में बेमेतरा जिलों को यह सौगात मिली है,इस उपलब्धि पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रवासियों ने विधायक आशीष छाबड़ा को बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में पहला खुला जेल बनने पर बधाई दी है
