
बोकरा भात खाने के दौरान उपजे विवाद मामले में घर घुसकर दंपती से मारपीट करने वाले 9 आरोपी गिरफ्ताररिमांड पर जेल दाखिल
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। घर घुसकर दंपती के साथ मारपीट करने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा गाँव में बीते दिनों आयोजित एक शादी कार्यक्रम के दौरान बारात वापस आई। जिसके बाद क्षेत्रीय परंपरा के अनुसार सभी के लिये बकरा भात की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर प्रार्थी हेमसिंग राठिया और आरोपियों के बीच विवाद शुरू हुआ और उसके बाद एक साथ 9 लोगों ने प्रार्थी की पिटाई कर दी। आरोपी यहीं नहीं रुके वह घटना स्थल से पीड़ित को पीटते हुए उसके घर लेकर आए, वहीं बीचबचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा 9 आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा294, 323, 506, 147 व 406 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।