
बोर्ड की परीक्षाएं शुरू नगर के 04 सेन्टरों में 295 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद / फिंगेश्वरः-लगातार 02 शिक्षा सत्र 2020 एवं 2021 में परीक्षा न होने के बाद आज 02 मार्च को तीसरे शिक्षा सत्र 2022 की बोर्ड परीक्षा ऑफलाईन यानी परीक्षा सेन्टरों में जाकर प्रश्नपत्र के अनुसार उत्तरपुस्तिका में लिखने की परीक्षा प्रारंभ हुई। फिंगेश्वर नगर में हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा लेने 04 सेन्टर बनाए गए है। जहां हायर सेकेण्डरी में 295 परीक्षार्थी एवं हाईस्कूल परीक्षा में 290 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। आज प्रातः 9ः15 में सभी सेन्टरों में परीक्षा प्रारंभ होने के बाद इस प्रतिनिधि ने सभी जगह जाकर अवलोकन करने पर पाया कि सेन्टरो को सेनेटाईज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सेन्टरों में एक स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त कर पर्याप्त मात्रा में कोविड नियम अन्तर्गत दवाईयां उपलब्ध करवाई है। प्राईवेट शालाओं में शासकीय शालाओं के वरिष्ठ शिक्षकों को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। जबकि शासकीय शालाओं में वहां के प्राचार्य ही केन्द्राध्यक्ष रहेंगे। परीक्षार्थी प्रातः 9ः00 बजे सेन्टरो में अपनी उपस्थिति देकर आवश्यक दिशा निर्देश एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत 9.15 बजे अपनी सीट पर पहुंच गए। सिटिंग व्यवस्था की कोविड नियमानुसार पर्याप्त दूरी रखकर की गई है। सर्दी-बुखार, खांसी वाले परीक्षार्थी के लिए सेन्टरो में एक कमरा आरक्षित रखा गया है। आज 12 वीं बोर्ड परीक्षा का हिन्दी विषय का पेपर था। परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर निकले ज्यादातर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। छात्रों ने पेपर को सरल बताया। हालांकि कुछ छात्रों ने पेपर को कठिन भी बताया है। ऐसे छात्रों के मुताबिक पढ़ाई ऑनलाईन और परीक्षा ऑफलाइन का पैटर्न उनपर भारी पड़ गया। पेपर में कुल 14 सवाल थे। ज्यादातर छात्रों को जहां निबंध का प्रश्न सबसे सरल लगा वही आलेख का सवाल सबसे कठिन लगा। हालांकि छात्रों ने कुल मिलाकर आज के पेपर को आसान बताया और पास होने की उम्मीद जताई।
नगर की रानी श्यामकुमारी देवी हायर सेकेण्डरी शाला में 12वीं में 102 एवं 10 वीं में 87, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी में 12 वीं में 84 एवं 10 वीं में 91, शासकीय ठाकुर दलगंजन सिंह हायर सेकेण्डरी में 12 वीं में 53 एवं 10 वीं में 63 तथा नगर की सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी में 12वीं में 102 एवं 10 वीं में 87 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। आज 12 वीं के हिन्दी प्रश्नपत्र के परीक्षा में मात्र श्यामकुमारी देवी कन्या शाला में 01 छात्रा अनुपस्थित थी। शेष सभी 03 स्कूलों में उपस्थिति शत प्रतिशत थी। निजी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में दुर्गाप्रसाद तारक एवं कन्या रानी श्यामकुमारी देवी में उत्तम राजवंशी को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। फिंगेश्वर विकासखंड की सभी 42 हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल सेन्टरों में पूरी तैयारी के साथ परीक्षा शुल्क हो गई है। आज 03 मार्च को 10 वीं की हिन्दी की परीक्षा होगी।