
ब्यूटी पार्लर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, संदिग्ध हालत में मिले युवक-युवती
पटना: प्रदेश की राजधानी के एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। दबिश के दौरान पुलिस ने पार्लर से युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवतियों से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गगन अपार्टमेंट में पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के इस धंधे में कई लड़कियां वहां पर मौजूद थी। गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने उस ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की, जिसमें कई लड़कियां और लड़के आपत्तिजनक स्थिती में पकड़े गए।
ब्यूटी पार्लर जिस इलाके में है वह इलाका एक्जीविशन रोड का इलाका है। गांधी मैदान थाना पुलिस को इस बात की जैसे ही सूचना मिली हरकत में आई पुलिस ने एक्जीविशन रोड स्थित गगन अपार्टमेंट में छापेमारी की। अब पुलिस पकड़ी गई लड़कियों के अलावा कई अन्य आने-जाने वाली लड़कियों का भी पता लगाने में जुट गई है।
इसके साथ ही पुलिस कई सफेदपोश ग्राहकों का भी पूरा काला चिटठा पुलिस खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि यहां के छोटे-छोटे कमरों में बिस्तर लगा था, जहां लड़कियों को प्रति ग्राहक कम से कम 3000 रुपए पर भेजा जाता था। लड़कियों को न सिर्फ अलग-अलग इलाकों से यहां बुलाया जाता था बल्कि उन्हें कुछ जगहों पर सप्लाई करने की भी बात सामने आ रही है।