
रायगढ़। मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर भीम सिंह का तबादला अब नया रायपुर के अटल विकास प्राधिकरण में सीईओ बनाए गए भीम सिंह कमर्शियल टैक्स के कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे वही जिले के अब नए आईएएस रानू साहू होंगी रायगढ़ जिले की नई कलेक्टर होगी
2010 बैच की आईएएस है रायगढ़ की नई कलेक्टर रानू साहू














