छत्तीसगढ़

नगर पालिका उपचुनाव दो चरणों मे तैयार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 13 अगस्त को होगा

रायपुर. छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम में रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु उपनिर्वाचन 2020 कराये जाने हेतु 01 जनवरी 2020 की तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए स्थगित कार्यक्रम का पुनःसमय निर्धारित किया गया है। इसके तहत प्रथम चरण केे लिए प्रचलित परिसीमन के आधार पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली को वार्डवार एवं भागवार 25 जून को मार्किंग किया जाएगा। वार्डवार एवं भागवार चिन्हित निर्वाचकों को साॅॅफ्टवेयर माध्यम से दर्शित वार्ड के संबंधित भाग के अनुभाग में 29 जून को शिफ्ट किया जाएगा। निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट 06 जुलाई को तैयार किया जाएगा। चेकलिस्ट की जांच करने, त्रुटि सुधार 08 जुलाई को किया जाएगा। चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को 09 जुलाई को प्रदाय किया जाएगा।
द्वितीय चरण के लिए निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियां 11 जुलाई को प्राप्त किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराने के लिए 13 जुलाई निर्धारित किया गया है। दावे और आपत्तियों का निपटारा 27 जुलाई तथा इनके निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर किया जा सकेगा। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि साफ्टवेयर में 04 अगस्त तथा चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को 07 अगस्त को सौपा जाएगा।अनूपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने के लिए 10 अगस्त और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 13 अगस्त को किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button