भाई ने बहन की सास को गोली मारी: बहन के प्रेम विवाह से नाराज था भाई, सो रही महिला पर चलाई गोली…
रायगढ़/लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जिसमें बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन के सास को गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपी ने घटना को तब अंजाम दिया जब महिला घर पर सो रही थी। आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसे लैलूंगा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. बता दें कि बहन के प्रेम विवाह के बाद दोनों परिवारों में लगभग 15- 16 वर्ष पुरानी दुश्मनी चली आ रही है ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया है।
जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के दियागढ़ गांव निवासी 55 वर्षीय महिला दूरपति की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। महिला अपने घर के दरवाजे पर सो रही थी इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी घटना के बाद धर्मजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के कारणों की तलाश की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक महिला दूरपति के बेटे ने अपने घर के सामने रहने वाली युवती से 2007 में प्रेम विवाह किया था तब से दोनों परिवार में दुश्मनी चली आ रही थी।
मृतिका दूरपति की गोली मारकर हत्या उसकी बहू के चचेरे भाई गोपाल यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर की गोपाल अपनी पुरानी रंजिश का बदला लेना चाहता था दोनों परिवार का घर आमने सामने ही है 2017 में मृतिका दूरपति के पुत्र के ऊपर मुख्य आरोपी गोपाल यादव के बड़े भाई की हत्या का आरोप लगा था मृतिका के पुत्र ने मुख्य संदेही गोपाल के बड़े भाई केतन के साथ मारपीट की थी जिसमें घायल होने के बाद इलाज के दौरान केतन की मौत हो गई थी मामले में दूरपति का बेटा जेल भी गया था। बीती रात आरोपी गोपाल यादव बदला लेने की नियत से घर के दरवाजे पर सो रही दुर्वती पर गोली चला दी घटना में महिला की मौत हो गई हत्या में आरोपियों का चिन्ह आंगन गोपाल यादव व उसके बेटे के नाम से हुआ है पुलिस दोनों की तलाश सरगर्मी से कर रही है।