भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैकने का संकल्प,भाजपा के शासन काल मे हुई चहुमुखी विकास—

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–20.6.22

भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैकने का संकल्प,भाजपा के शासन काल मे हुई चहुमुखी विकास—

पखांजुर..
पखांजूर तहसील मुख्यालय पखांजुर के शहीद गेंद सिंह भवन में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसयी प्रशिक्षण वर्ग के आज अंतिम दिवस पर भाजपाईयों ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और उसके बाद कक्ष भारत माता की जय के नारें से गूंज उठा । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग में युवाओं की संख्या ज्यादा है और हमें विश्वास है कि युवाओं ने संकल्प ले लिया तो कांग्रेस सरकार को हम उखाड़ फेंकेगे , यही संकल्प लेकर जाना है और इस कार्य के लिए तन व मन से लग जाइएं ।
भाजपा नेता विजय कुमार मण्डावी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य देश का संवांगीण विकास है । भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता अपने आप अकेले ही नेतृत्वकर्ता होता है और ऐसे कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होना आवश्यक है । व्यक्तित्व का मतलब व्यक्ति के विचारों का आविष्कार , अभिव्यक्ति , अभिरुचि होता है । व्यक्तित्व विकास किसी व्यक्ति की सभी प्रगति और खुशी की कुंजी है । कार्यकर्ता को व्यक्तित्व विकास के लिये स्वयं का मूल्यांकन भी करना चाहिए । व्यक्तित्व विकास अपने व जीवन को अधिक सफल , प्रभावी कार्यक्षम एवं अर्थपूर्ण बनाता है । इसीलिये इसका आग्रह रखना चाहिये ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा ने भाजपा के 15 साल व अभी वर्तमान कांग्रेस सरकार के विकास की तुलना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपने चुनावी वादों को निभाने में विफल रही है । 15 वर्षों के शासनकाल में भाजपा ने पूरे प्रदेश का चहुमुखी विकास किया है । पहले किसानों को खेती के लिए साहूकारों से ऊंचे ब्याज दरों पर ऋण लेना पड़ता था परंतु भाजपा ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देना प्रारंभ किया , परन्तु आज किसानों को ऋण के लिए भटकना पड़ रहा है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरस्वती सायकल योजना लाई थी , जो अब भूपेश सरकार में बंद होने के कगार पर है । भाजपा सरकार की अधिकांश गरीब कल्याणकारी योजना इस कांग्रेस सरकार में बंद होने के कगार पर है । कांग्रेस सरकार में न तो बुजुर्ग किसानों को पेंशन मिल रहा है और न ही युवा बेरोजागारों को बेरोजगारी भता , जो उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था । कांग्रेस सरकार का हमें मिलकर विरोध करना है । सत्र की अध्यक्षता दिनेश नागदौन ने की प्रशिक्षण में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी,पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले , जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा , भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया , सांसद मोहन मंडावी , जिला महामंत्री बृजेश चौहान , तारा ठाकुर , निर्मला नेताम , हीरा मरकाम , सुषमा गंजीर , निपेंद्र प्रकाश जोतवानी , रतन पटल , हालदार , श्यामल मण्डल , उमा शर्मा , आशाराम नेताम , संजय सिन्हा , प्रीतपाल सिंह , हेम मंडावी , रवि सिन्हा , मनेश्वर नाग , सुनीता मंडल , व्यापारी , सरिता टाँडिया , एनबति राजिंदर रंधावा , रूखमणी उइके , कोर्राम , देव बैरागी , स्वप्न तरफदार , राजेश कलिहारी , टेकेश्वर जैन , मिथुन गायन , सुव्रत सरकार आदि सरिता जोशी , शंकर सरकार , असित उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण का संचालन जिला उपाध्यक्ष गौतम उड़के ने किया । आयोजित प्रशिक्षण में जिला , मंडल और सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button