
निर्दयी पति की ‘अमानवीय’ करतूत, पत्नी-बेटी के साथ करता था ऐसी हरकत
झारखंड के गिरिडीह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तिसरी के गम्हरियाटांड निवासी सच्चिदानंद बर्णवाल द्वारा पिटाई किए जाने के 21 दिनों के बाद पत्नी और बेटी जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ भारी सुरक्षा के बीच गम्हरियाटांड स्थित अपने ससुराल आई और सारा सामान लेकर वापस चली गई.
जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को अपनी बेटी को जबरन ससुराल भेजने को लेकर गम्हरियाटांड़ निवासी सचिदानन्द बर्णवाल और उनकी पत्नी मुन्नी देवी के बीच भीषण झगड़ा हुआ था. सच्चिदानंद अपनी बेटी को जबरन ससुराल जाने को कह रहे थे. वहीं, उनकी बेटी किसी कारणवश ससुराल नहीं जाना चाह रही थी और लड़की की मां मुन्नी देवी भी अपनी बेटी के समर्थन में थी.
इसी बात को लेकर 23 मार्च की रात में सच्चिदानन्द, उनकी पत्नी व बेटी के बीच में काफी झगड़ा हुआ. आरोप है कि सच्चिदानंद बर्णवाल ने बात नहीं मानने पर अपनी बेटी व पत्नी के साथ मारपीट की थी. इधर, सच्चिदानन्द द्वारा की गई पिटाई से उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई और दोनों को घायल अवस्था में गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उन दोनों का इलाज हुआ और इलाज कराने के उपरांत भी मुन्नी देवी और उनकी बेटी पूनम डर से घर नहीं आना चाह रही थी. बहरहाल, इस मामले पर मुन्नी देवी के लिखित आवेदन पर तिसरी थाना में केस दर्ज किया गया है.