घर में चीटियों का निकलना देता है कई शुभ-अशुभ संकेत, जानें ज्‍योतिषीय प्रभाव

नई दिल्‍ली: घर (Home)  में चीटियों (Ants) का निकलना जिंदगी पर भी असर डाल सकता है. चीटियों का लाल या काली होना या उनका किसी खास तरीके से व्‍यवहार करना कई तरह के संकेत देता है. लिहाजा घर पर चीटियां दिखाईं दें तो उन पर गौर जरूर करें. साथ ही चीटियां घर में ऊपर की ओर जा रही हैं या नीचे के ओर जा रही हैं. इसके अलावा आपके घर में चीटियों को कुछ खाने को मिल रहा है या नहीं इससे भी कई घटनाओं को लेकर संकेत मिलते हैं. यह भी होने वाली कई घटनाओं पर केंद्रीत होना माना जाता है.

लाल और काली चीटियां देती हैं अलग-अलग इशारे 

यदि आपके घर में काली चीटियां (Black Ants) आ रही हैं तो यह सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत हैं. वहीं घर में लाल चीटियां (Red Ants) दिखने पर सावधान हो जाएं. लाल चीटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं. इनका नजर आना भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन खर्च होने के संकेत देता है.

चीटियां दिखने के ज्‍योतिषीय असर 

– काली चीटियां को कई बार लोग शक्‍कर, आटा आदि डालते हैं क्‍योंकि काली चीटियों को खाना खिलाना शुभ होता है. यदि चावल के भरे बर्तन से ये चीटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत है कि कुछ ही दिनों में आपके पास धन वृद्धि होने वाली है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होने जा रही है. काली चीटियों का आना भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है.

वहीं लाल चीटियां मुंह में अंडा (Egg) लेकर घर से जाएं तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है. चीटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ डालना चाहिए. यदि चीटियां आपके घर में भूखी रहेंगी तो यह अशुभ होता है.

– चीटियों के आने की दिशा भी काफी मायने रखती है. यदि काली चीटियां आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत होते हैं. साथ ही दक्षिण दिशा से आ रही हों तो भी यह फायदेमंद होगा. पूर्व दिशा से चीटियों का आने का मतलब है कि कोई सकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है. वहीं पश्चिम दिशा से चीटियों के आने पर बाहरी यात्रा के योग बनते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button