
मंत्री अमरजीत भगत ने विजय विहार पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
जशपुरनगर 22 सितंबर 2021/ खाघ नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज विजय विहार पहुंचकर पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक दिवंगत स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। संसदीय सचिव कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज, जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं।
इस अवसर पर पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.मण्डावी, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, श्री रामप्रताप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, ओपी चौधरी उनके परिजन, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।