अब बिना इंटरनेट के भी WhatsApp चलाना हुआ आसान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

विश्व के सबसे मशहूर मैसेजिंग ऐप्स में से एक, WhatsApp आम तौर पर इंटरनेट के द्वारा ही काम करता है. कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन का नेट पैक समाप्त हो जाए या फिर आप जहां हैं वहां नेटवर्क न आ रहा हो. ऐसे में, WhatsApp जैसे कई सारे एप्स काम नहीं करते है. हम आपके लिए एक ऐसी तरकीब लेकर आए हैं जिससे आप बिना इंटरनेट के भी WhatsApp चैटिंग कर पाएंगे..

बिना इंटरनेट के ऐसे इस्तेमाल करें WhatsApp: इतना ही नहीं बिना इंटरनेट के WhatsApp इस्तेमाल करना असंभव लगता है लेकिन ऐसा है नहीं.  यदि आप बिना इंटरनेट के WhatsApp को इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको बस एक एक्स्ट्रा, खास सिम खरीदने की आवश्यकता है. इस सिम की सहायता से आप आराम से WhatsApp चला पाएंगे, फिर चाहे आपके फोन में डेटा हो या न हो.

इस खास सिम कार्ड को करें यूज: चैटसिम (ChatSim) नाम का एक खास सिम कार्ड आपको बिना इंटरनेट के WhatsApp उपयोग करने की सुविधा प्रदान करती है. इस सिम कार्ड को खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है, इसे आप ऑनलाइन- किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं या फिट चैटसिम की वेबसाइट से डायरेक्टली ऑर्डर भी किया जा सकता है.

चैटसिम में क्या है खास: यह बात आवश्यक है कि इस सिम कार्ड का मूल्य साधारण सिम कार्ड के मुकाबले बहुत अधिक है लेकिन हां, इसके लाभ भी उतने ही ज्यादा हैं. अगर आप इस सिम कार्ड को उपयोग करते हैं तो WhatsApp यूज करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. साथ ही, आप इस सिम को देश-विदेश, कहीं भी उपयोग कर पाएंगे. आपको बता दें कि सिम खरीदने की तारीख से लेकर पूरे एक वर्ष तक इसको इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके बाद इसे रिचार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है. इस चैटसिम को आप 1,800 रुपये में खरीद सकते हैं और जैसा कि हमने पहले बताया, इसमें आपको एक साल की वैलिडिटी दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button