
मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा
ग्वालियर:बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, वो इसलिए क्योंकि दमोह सांसद और मौजूदा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंदिर के सामने बनी बावड़ी पर मंदिर के कलश की छाया को रोकने के लिए करीब 50 फिट ऊंची दीवार खड़ी करवा दी है। कुछ लोग इसे आस्था तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि यहां आए किसी ज्योतिष ने ये बताया था कि जब तक जागेश्वर धाम मंदिर पर रखे कलश की छाया सामने बानी बावड़ी पर पड़ेगी, तब तक बांदकपुर का विकास नही हो सकता। इसको लेकर प्रह्लाद पटेल ने सांसद निधि से राशि स्वीकृत कर इस दीवार का निर्माण करा दिया गया।
अब लोग इसपर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि इतनी ऊंची दीवार के बाद बावड़ी पूरी तरह से गायब हो चुकी है। शाम होते ही और दीवार से पीछे अब शराबियों का डेरा लगता है।