मनसिक रूप से बिमार एक महिला सहित दो लोगो ने कर लीआत्महत्या
रायगढ़.। पुसौर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला एवं एक पुरूष ने आत्महत्या कर ली. दोनो की मानसिक हालत खराब बताई जा रही है. इसमें वृद्ध महिला ने खुद के उपर मिटटी तेल छिड़क कर आग लगा लिया जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौंंत हो गई तो वही युवक ने घर की परछी में अपने ही गमझे को फासी का फंदा बना कर लटक गया.
पुलिस ने बताया कि पहला मामला ग्राम सिलाडी की है जहां की एक 51 वर्षीय वृद्व महिला राजकुमारी पति अयोध्या सिदार ने कल शाम 6 बजे के अपने घर में अपने उपर मिटटी का तेल छिडक कर आग लगा लिया इसकी खबर महिला के परिजनो को लगने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था जहां महिला ने दम तोड दिया.इस मामले पुलिस की माने तो महिला की मानसिक हालत खराब थी
ऐसे ही दुसरे मामले में ग्राम अवरदा निवासी 22 वर्षीय युवक कार्तीक राम बसंत पिता शंकर बसंत ने रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया और रात को उठ कर घर के परछी में अपने गमझा को फ८ांसी का फंदा बना कर लटक गया जिससे उसकी मौंके पर ही मौंत हो चुकी थी. इस मामले की खबर उसके परिजनों को सुबह हुई.