
हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के जखवा गांव में एक किशोरी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के पीछे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम को कमरे, जीने व छत पर खून के निशान मिले हैं। इससे परिजन भी पुलिस के संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
जखवा गांव निवासी देशराज की पुत्री गोल्डी (17) बुधवार रात आंगन में सोई थी। सुबह उसकी मां गाय को चारा डालने के लिए उठी, तो देखा कि बेटी नहीं थी। उसने आसपास तलाश की तो बेटी का शव घर के पीछे खून से लथपथ पड़ा मिला। यह देख वह चीख पड़ी, उसकी आवाज सुनकर देशराज व आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना पर कोतवाल दीपक शुक्ला फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से चाकू, मोबाइल, चप्पलें और एक प्लास्टिक की डिब्बी पड़ी मिली। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में ले लिया। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि पिता देशराज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।