किशोरी की गला रेतकर हत्या, घर के पीछे मिला शव, कमरे, जीने और छत पर मिले खून के धब्बे देख पुलिस भी हैरान

हरदोई जिले में अतरौली थाना क्षेत्र के जखवा गांव में एक किशोरी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर के पीछे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम को कमरे, जीने व छत पर खून के निशान मिले हैं। इससे परिजन भी पुलिस के संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

जखवा गांव निवासी देशराज की पुत्री गोल्डी (17) बुधवार रात आंगन में सोई थी। सुबह उसकी मां गाय को चारा डालने के लिए उठी, तो देखा कि बेटी नहीं थी। उसने आसपास तलाश की तो बेटी का शव घर के पीछे खून से लथपथ पड़ा मिला। यह देख वह चीख पड़ी, उसकी आवाज सुनकर देशराज व आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच गए।

घटना की सूचना पर कोतवाल दीपक शुक्ला फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से चाकू, मोबाइल, चप्पलें और एक प्लास्टिक की डिब्बी पड़ी मिली। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में ले लिया। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि पिता देशराज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घर के कमरे, जीने और छत पर खून के धब्बे मिले हैं। इसके चलते किशोरी के परिजन संदेह के घेरे में हैं, क्योंकि घटना के समय घर में किशोरी के अलावा उसकी मां और पिता थे। ऐसे में इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी उनको भनक नहीं लगना कई सवाल खड़े कर रही है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग भी हो सकता है।

युवक की आत्महत्या से घटना जुड़ी होने की अटकलें
घटना को लेकर ग्रामीण तमाम तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही लखनऊ के माल थाना अंतर्गत भी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीण युवक की आत्महत्या को इस घटना से जोड़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button