Jccj ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्रकोविड-19 में नर्सिंग छात्रों को स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त कर समान कार्य समान वेतन का भुगतान सुनिश्चित करे सरकार

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

               रायपुर।अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बयान जारी कर बताया की जहाँ छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम के लिए सरकार लॉक डाउन किया गया है वही सरकार के द्वारा नर्सिंग के छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन तथा संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के द्वारा 10 अप्रैल को आदेश जारी कर नर्सिंग के छात्रों से कोविड-19 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीनस्थ विभिन्न संस्थानों में मुफ्त में सेवा लेना सुनिश्चित किया गया है। यदि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों की कमी हो रही है तो शासन नई स्टाफ नर्सों की ऑनलाइन भर्ती कर इस कमी को दूर कर सकती है बावजूद इसके नर्सिंग की छात्रो को मौत के मुंह मे धकेलना निंदनीय है। नर्सिंग की छात्रों को सेवा लेना सुनिश्चित तो कर दिया गया है किंतु वेतन भुगतान की कहि कोई जिक्र नही है छत्तीसगढ़ शासन यदि छात्रों से समान कार्य लिया जाय तो समान वेतन का भी भुगतान किया जाना सुनिश्चित करे। नर्सिंग के सभी छात्र जो बाहर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे प्रदेश के लॉकडॉउन में वे सभी अपने अपने घर आकर खुद को सुरक्षित कर रखे है वापस उन छात्रों का विभिन्न संस्थानों में जाकर वह निवास ढूंढ कर रहना तथा उनके खाने रहने की व्यवस्था के बिना उनका गुजारा कैसे सम्भव है।शासन के द्वारा छात्रों पर सेवा लेने का आदेश तो थोंप दिया गया है किंतु आर्थिक तंगी में छात्र खुद के खर्चे से संस्थानों में सेवा देने में असमर्थ है।

साहू ने कहा की नर्सिंग के कई गरीब छात्र जिनके घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वे शिक्षा ऋण लोन लेकर अपनी पढ़ाई कर रहे है ऐसे छात्र कैसे इन खर्चो का वहन का पाएंगे।

.साहू ने कहा छात्रों से मुफ्त की सेवा लेने के बजाय शासन उन सभी छात्रों को स्टाफ नर्स के वेतन के समान वेतन का भुगतान कर उनसे सेवा ले तथा सभी छात्रों का स्वास्थ्य बीमा सर्वप्रथम कराई जाए तथा उनसे सेवा पूर्ण सुरक्षात्मक उपकरण तथा आवागमन की व्यवस्था प्रदान कर लिया जावे। छत्तीसगढ़ शासन को सेवा दे रहे छात्रों का कोविड पॉजिटिव आने पर पूरा ख़र्चा शासन उठाये ये सुनिश्चित सेवा दे रहे छात्रों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने वाले सम्पूर्ण सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान करना सुनिश्चित करे। जिससे वे सक्षम हो सके तथा चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त हो सके
              
नर्सिंग छात्र हित में पांच सूत्रीय मांग

(1)  यह कि छ.ग. शासन सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग छात्रों को स्टाफ नर्स के समान कार्य पर समान वेतन का भुगतान करना सुनिश्चित करे।

(2)  यह कि छ.ग. शासन सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग  छात्रों का सर्वप्रथम स्वास्थ्य बीमा कराना सुनिश्चित करे।

(3)  यह कि छ.ग. शासन सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग  छात्रों को कोविड-19 से संक्रमित होने पर निःशुल्क उच्च चिकित्सा का प्रबंध करना सुनिश्चित करे।

(4)  यह कि छ.ग. शासन सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग  छात्रों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने वाले सम्पूर्ण सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान करना सुनिश्चित करे।

(5)  यह कि छ.ग. शासन सेवा प्रदान करने वाले नर्सिंग छात्रों का रहने (रूम) खाने की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button