
बोन्दा के कन्हैया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम,बढाया सामाज का मान
आप की आवाज
*बोन्दा के कन्हैया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, बढाया सामाज का मान*
रायपुर=राजधानी रायपुर में आयोजित 3 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का सोमवार को समापन हुआ जिसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने भाग लिया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकार ब्लॉक स्तर,जिला स्तर,संभाग स्तर से विजई होकर पहुंचे नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया ब्लॉक के बोन्दा गांव के निवासी कन्हैया पटेल मृदंग वादन में राज्य स्तरीय तक पहुंचे और उन्होंने 18 से 40 वर्ष की आयु की प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, प्रतियोगिता के दौरान ओशराम दिव्या ने कन्हैया के हारमोनियम में साथ दिया । विजेता होने के पश्चात कन्हैया को उच्च शिक्षा व खेल युवा कल्याण मंत्री ने सम्मानित किया ।*प्रतियोगिता में प्रथम आने के बाद कन्हैया के परिजन ग्रामीण सहित क्षेत्र और जिले में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है लगातार कन्हैया को बधाई देने के लिए लोगों के ताता लगा हुआ है ।
*कौन है कन्हैया पटेल*
कन्हैया पटेल मनबोध पटेल (तोषराम)और यशवंती पटेल के छोटे पुत्र हैं जिनकी उम्र महज 25 वर्ष है उनके दादा का नाम नोहर सिंह पटेल और वो बोंदा गांव सरिया ब्लॉक सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के निवासी हैं और वर्तमान में धरमजयगढ़ के एकलव्य आवासीय विद्यालय में बतौर संगीत के अतिथि शिक्षक है, परिजनों से चर्चा करते हुए बताया कि कन्हैया बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में रुचि रखता था गांव में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रियता दिखाते हुए संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहता जिस जिसके बाद परिजनों ने उसे संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय में दाखिला कराया और वहां से संगीत की डिग्री लेकर अब वह संगीत के क्षेत्र में माहिर बन रहा है।
*खैरागढ़ से पढाई गुरु को श्रेय*
कन्हैया ने बताया की वह तबला में एम की पढाई वर्ष 2020 में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से किया है ।और वो अपने हर प्रतियोगिता में जीत का श्रेय अपने माता पिता और गुरु
पंडीत मुकुंद नारायण भाले को देना चाहता है क्योंकि इन्ही के मार्गर्शन और आशीर्वाद से सफल हो पा रहा है
*माली सामाज के गर्व*
कन्हैया पटेल के विजयी होने के बाद माली सामाज के लिए भी यह गर्व का विषय बना हुआ है,सामाज के प्रबुद्ध जन कह रहे हैं की कन्हैया ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर समाज का मान बढ़ाया है।