महिंद्रा पिकअप गाड़ी में अवैध कबाड़ के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तार

आप की आवाज
*महिंद्रा पिकअप गाड़ी में अवैध कबाड़ के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी  टी आर कोशिमा के निर्देश में मनेंद्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही
*नाम आरोपी बशीरुद्दीन पिता अलाउद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी मौहार पारा थाना मनेंद्रगढ़
*जप्त मशरूका  एक महिंद्रा पिकअप एवं 1010 किलो कबाड़ कीमती ₹225000
मनेंद्रगढ़ = पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री टी आर कोशिमा द्वारा ली गई क्राइम मीटिंग में लगातार सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था उसी तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महिंद्रा पिकअप गाड़ी में अवैध कबाड़ रखकर बेचने की फिराक में घूम रहा है तत्काल उक्त सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी आर कोशिमा को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देशन में थाना मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा खेड़िया चौक पर मुखबिर के बताए अनुसार वाहन को रोका गया पिकअप चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बशीरुद्दीन पिता अलाउद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी मौहार पारा थाना मनेंद्रगढ़ बताया गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी पर लोहे का कबाड़ मिला उक्त संबंध में वैधानिक दस्तावेज ना प्रस्तुत करने पर वाहन समेत कबाड़ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया वह आरोपी का कृत्य धारा 41(1+ 4 )जा. फौ/ 379 भादवि का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक  जितेंद्र ठाकुर ,विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button