उदयपुर की घटना दुखद व मानवता को शर्मसार करने वाली,दोषियो को जल्द से जल्द मिले कड़ी सजा –नज़मा अजीम!

असलम खान धरमजयगढ़ /रायगढ़:-
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, बिहार राज्य सह-प्रभारी व छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती नजमा अजीम खान ने मीडिया से अपने विचार साझा करते हुए कहा है कि राजस्थान के उदयपुर मे हुई घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
यह कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाली है।नृशंस हत्या करने वाले आरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से मिलनी चाहिए, वहीं देश वासियो को अमन व शांतिपूर्ण माहौल बनाकर गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना है।
श्रीमती खान ने कहा कि देशवासी कट्टरपंथियों और कट्टरपंथी सोच से दुर रहे।कट्टरपंथी देश की एकता और अखण्डता को खतरा पैदा कर रहे हैं,इसलाम व कुरान पाक कभी भी इस प्रकार की घटना की इजाजत नही देता, वह अमन शांति व माफी पर बल देता है।
इन मायनो में हम सभी की जिम्मेदारी है कि कट्टरपंथियो को मुहतोड़ जवाब देते हुए राष्ट्रीय एकता का परिचय देवें, और सभी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कंधे से कंधा मिलाकर हिन्दुस्तान को श्रेष्ठ व विश्वगुरु बनाने मे अपनी महती भूमिका अदा करें।दोषियो को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य मे कोई भी इस तरह की वारदात को करने की सोच भी न सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button