
रायगढ़। एनटीपीसी लारा में आज दिनांक 06 अगस्त 2022 को सुरक्षा मित्र स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में परियोजना प्रमुख श्री दिवाकर कौशिक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री एस के राय, महाप्रबंधक (पईंधन प्रबंधन) श्री राजीव रंजन, एजीएम सेफ्टी श्री ए के वशिष्ट, एजी एम टीएस श्री समीर शर्मा एवं सुरक्षा मित्र थे । सुरक्षा मित्र कार्यक्रम कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा अधिकारी श्री रतन कुमार ने किया। सुरक्षा मित्र का उद्देश्य संयंत्र में सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है और लोगों को कार्य करते वक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित व्यवहार करना है ताकि दुर्घटना से बचा जा सके । आज के कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों के कुल 57 सहकर्मियों को सुरक्षा मित्र के रुप में पुरस्कृत किया गया है। परियोजना प्रमुख श्री दिवाकर कौशिक ने कहा की यह सुरक्षा मित्र अपने अपने एरिया क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति अपना दायित्व निभाएंगे और जो अच्छा कार्य करेंगे उन्हें आगे भी पुरस्कृत सम्मानित किया जाएगा साथ ही सुरक्षा मित्र बाकी सहकर्मियों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने को प्रेरित करेंगे। इन सुरक्षा मित्रों को समय-समय पर अन्य संयंत्रों में होने वाली घटनाओं और इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि हमारी लारा परियोजना सुरक्षा में सर्वप्रथम हो सके।