रायगढ* । वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद पुष्पा साहू एवं उसके पति निरंजन साहू द्वारा वार्ड में रहने वाले कमलेश्वर प्रसाद साहू तथा उसके भाई एक दूसरे पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर शिकायतें किया गया है जिन पर थाना जूटमिल में कार्यवाही की गई है। विगत दिनों महिला पार्षद की गई शिकायत के संबंध में कल दोनों पक्षों द्वारा थाना जूटमिल में आपसी समझौता करने संबंधी आवेदन दिया गया है।
जिसके बाद रायगढ़ के राजनीती फिजा में कुछ नरमी दिखी वही पुलिस के लिए सिर दर्द यह केस कुछ दिनों के शात होते नजर आ रहा है और पुलिस भी राहत की सास ली होंगी
क्या है मामला – थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत नवापारा कबीर चौक वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद पुष्पा साहू पति निरंजन साहू से कबीर चौक नवापारा के रहने वाले कमलेश्वर प्रसाद साहू की पत्नी सरस्वती साहू विगत वार्ड वार्ड पार्षद चुनाव में पराजित हो गई थी जिसकी राजनीतिक रंजिश कमलेश्वर साहू एवं उसके भाई शैलेंद्र साहू विगत 4 वर्ष पूर्व से रखे हुए थे जिसके कारण दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस थाना जूटमिल, थाना कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ में शिकायत दर्ज कराते आए हैं । कल दिनांक 17.06.2023 को पार्षद पुष्पा साहू एवं उसके पति निरंजन साहू तथा उसका परिवार एवं शैलेंद्र साहू, कमलेश्वर साहू थाना जूटमिल में उपस्थित आकर आपस में हुए समझौता नामा आवेदन प्रस्तुत किया गया है । निरंजन साहू एवं पुष्पा साहू के आवेदन पर लेख है कि उनके द्वारा भविष्य में इस विषय को लेकर आगे कोई आत्मघाती कदम नहीं उठाएंगे आपस में किसी प्रकार का कोई झगड़ा विवाद नहीं कर प्रेम व सद्भाव पूर्ण जीवन व्यतीत कर मिलजुलकर रहेंगे ।