माध्यमिक शाला कसडोल के अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रही खिलवाड़

*माध्यमिक शाला कसडोल के अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हो रही खिलवाड़*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कसडोल के माध्यमिक शाला की शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। माध्यमिक शाला कसडोल के प्रधान पाठक शिक्षिका श्रीमती माधुरी सिदार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2021 में मा.शाला भवन की खस्त हाल को देखते हुए  के ग्रामपंचायत कसडोल के सरपंच द्वारा नया भवन निर्माण कराने का वादा कर स्कूल भवन की छज्जा को थोड़वाया गया एवं दो माह में भवन निर्माण का वादा किया गया था परंतु आज पर्यंत तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते विद्यार्थियों को बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान पाठक ने विस्तार से बताते हुए कहा कि बच्चों मध्यान्ह भोजन करने के पानी में भीगते हुए भोजनालय तक जाना पड़ता है। यही नहीं स्कूल में टायलेट की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है बच्चों को अचानक टायलेट लगने पर पानी में भीगते हुए दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। जब से माध्यमिक शाला भवन को तोड़वाया गया है तब से सामुदायिक भवन के एक ही कमरे में दो कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक साथ बैठ कर पढ़ाया जा रहा है जिससे बहुत ही परेशानी हो रही है।
*माध्यमिक शाला कसडोल के प्रधान पाठक ने बताया कि इतना सब कुछ होने बावजूद पंचायत वालों को कोई चिंता नहीं है, और नहीं स्कूल के विषय में जायजा नहीं लिया जा रहा है। जिससे स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमती माधुरी सिदार ने प्रेस के माध्यम से शासन-प्रशासन से स्कूल के बच्चों की भविष्य को देखते हुए तत्काल इसका निराकरण करने के लिए आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button