
मारपीट प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तारी वारंट पर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खरसिया। मारपीट प्रकरण के आरोपी पदमन राठिया उर्फ अक्तुराम राठिया, पिता – मदन राठिया, उम्र – 27 वर्ष, निवासी – केनाभांठा, मदनपुर, चौकी खरसिया को मारपीट मामले में न्यायायल से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर, गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
वही दूसरी कार्यवाही में आबकारी एक्ट प्रकरण के आरोपी हिर्रीराम उर्फ फिरतुराम उरांव, पिता – अंतराम उरांव, निवासी – ठुसेकेला को न्यायायल से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर, गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया।