
भूपेंद्र गोस्वामी @ आपकी आवाज
गरियाबंद। राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए 10 महिला बाल विकास अधिकारियों का तबादला किया है। जिले की महिला बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का का भी लिस्ट में नाम शामिल है। उनका तबादला धमतरी किया गया है। वही रायपुर से अशोक पाण्डेय को गरियाबंद भेजा गया है। देखिए लिस्ट
