आप की आवाज 9425523686
दिनेश दुबे
मुक्ति धाम सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधा रोपण
बेमेतरा=सावन महीने के पावन पर्व पर नगर के दो श्मशान घाट सहित तालाब किनारे बेल का पौधा सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा पत्रकार आनंद प्रकाश साहू, राम गोपाल साहू सहित अन्य लोगों ने लगाया सबसे पहले गौरव पथ पर स्थित तालाब के पास बेल वृक्ष लगाए गए तदुपरांत कवर्धा रोड पर स्थित मुक्तिधाम पर बेल पौधारोपण किया गया और अंत में सिंघौरी वार्ड के पास स्थित मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया बता दे कि सावन महीना देवों के देव महादेव को अति प्रिय है इस माह में शिवजी की पूजा अर्चना करने से भक्तों को मनचाहा फल प्राप्त होता है सावन के महीने में शिव भक्तों को वृक्षों का रोपण अवश्य करना चाहिए इससे भक्तों के घर में सुख समृद्धि बढ़ता है परिवार के सदस्य निरोगी रहते हैं सावन के महीने में पीपल ,वट, शमी, एवं बेल के पौधे का रोपण करना चाहिए। इससे पर्यावरण की भी रक्षा होती है शास्त्रों में सावन के महीने को विशेष माह कहा गया है वैसे प्रतिदिन शिवजी की पूजा अर्चना करते रहना चाहिए सनातन परंपरा में भगवान शिव ऐसे देवता हैं जो सिर्फ एक लोटा जल और बेलपत्र चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं हिंदू धर्म के अनुसार यदि कोई भक्त पूरे श्रावण मास शिव जी को जल चढ़ाकर बेलपत्र अर्पित करता है उसकी बड़ी से बड़ी मनोकामना भगवान शिव जल्द ही पूरा करते हैं इसके साथ यह भी बताया जाता है कि किसी भी शव को बेल वृक्ष का छाया मिलने मात्र से ही उनकी मुक्ति हो जाती है इसीलिए दोनों मुक्तिधाम पर बेल का वृक्ष लगाया गया है