जीएसटी सुधार: वित्तमंत्री ने मानी कैट की सलाह, व्यापारियों और आम जनता को मिली बड़ी राहत

कपड़े, जूते, किराना, दवाइयां समेत कई वस्तुओं पर टैक्स स्लैब में कटौती

रायगढ़ :- कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) रायगढ़ इकाई ने केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी और टैक्स स्लैब में किए गए व्यापक सुधारों का स्वागत किया है। कैट ने इन बदलावों को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताते हुए व्यापारियों, मध्यम वर्ग और आम जनता के लिए राहतकारी कदम करार दिया।

कैट रायगढ़ इकाई के संरक्षक श्री पवन बसंतानी, श्री रामनिवास मोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेश जेठानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल (वकील), महामंत्री श्री रवि सुखेजा, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री सुरेश रोरा, उपाध्यक्ष श्री संजय रतेरिया, मंत्री श्री सत्यराम साहू, युवा कैट के अध्यक्ष श्री कमलेश मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितेश शर्मा, महामंत्री श्री अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री त्रिलोक आहूजा, उपाध्यक्ष श्री हितेश बत्रा, मंत्री श्री प्रकाश मेहानी, मंत्री श्री विजय खत्री, श्री भरत बलेचा, तथा जिला अध्यक्ष श्री किशोर तलरेजा ने संयुक्त रूप से वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया और व्यापारियों व आम जनता को बधाई दी।

किन वस्तुओं पर मिली राहत?
नए सुधारों के तहत कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है। कपड़े और रेडिमेड गारमेंट्स पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया है। इसके अलावा, जूते, मनिहारी, किराना, मोटरसाइकिल, छोटी कारें, मेडिकल दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि दवाइयां, टाइल्स सहित कई अन्य वस्तुओं पर भी टैक्स में राहत दी गई है। इन कदमों से मध्यम वर्ग को रोजमर्रा के खर्चों में बड़ी बचत होगी।

व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए वरदान
श्री पवन बसंतानी और श्री रामनिवास मोड़ा ने कहा, “वित्तमंत्री ने कैट की सलाह को गंभीरता से लेते हुए यह क्रांतिकारी कदम उठाया है। कम टैक्स दरों से उपभोक्ता अधिक खरीदारी करेंगे, जिससे व्यापारियों की बिक्री बढ़ेगी और बाजार में मांग को गति मिलेगी।” उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

आर्थिक वृद्धि को मिलेगा बढ़ावा
कैट रायगढ़ इकाई का मानना है कि ये सुधार न केवल व्यापारियों को ताकत देंगे, बल्कि उपभोक्ता खर्च बढ़ने से औद्योगिक उत्पादन और रोजगार सृजन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे देश की जीडीपी में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिरता को बल मिलेगा।

कैट ने सभी व्यापारियों और नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की और वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमण के नेतृत्व में सरकार के इस दूरदर्शी फैसले की एक बार फिर प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button