
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बलौदाबाजार जिले दौरे से जनता को काफी उम्मीदें
लवन को थाना और विकासखंड बनाने की उम्मीद
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात अभियान की अगली कड़ी बलौदाबाजार जिला में होगा। जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की 22 दिसंबर को विकासखंड के ग्राम पंचायत लाहोद में संभावना को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता में काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री का लाहोद में आगमन होने को लेकर चर्चाए भी तेज हो गई है। लोग अपनी समस्या व मांग पत्र को लेकर अभी से तैयारी में जुट गए है। लोग अपनी विभिन्न प्रकार की समस्या को लेकर एक बार छत्तीसगढ़ के मुखिया से भेंट मुलाकात करना चाह रहे है। वही स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों में मुख्यमंत्री के आगमन पर लवन चौकी को थाना में उन्नयन व लवन को विकासखण्ड बनाने तथा समोदा डायर्सन को शीघ्र प्रारंभ करने कि काफी उम्मीदें जागी है।
चौकी को थाना में उन्नयन की प्रथम मांग
लवन चौकी क्षेत्र में 68 गांव आते है। 68 गांव शामिल होने के बावजूद आज तक लवन चौकी को थाना में उन्नयन नहीं किया गया। लवन पुलिस चौकी में एक एसआई तीन एएसआई सात प्रधान आरक्षक 18 सिपाही और 2 महिला आरक्षक पदस्थ है।आपकों बतादे कि लवन चौकी 2005 में किराये के मकान में शुरू की गई थी। लवन चौकी को आज पूरे 17 साल हो गए है। 17 साल बीत जाने के बावजूद लवन चौकी को थाना में उन्नयन नहीं किया जा सका है क्षेत्र के हिसाब से अधिक गांव होने की वजह से मामला भी अधिक दर्ज होते है। उसके हिसाब से लवन चौकी में स्टाॅफ की कमी दिखती है। स्टाॅफ की कमी की वजह से पेट्रोलिंग टीम हर जगह सही समय पर नहीं पहुंच पाती है। इसलिए यहां पुलिस स्टाॅफ के साथ-साथ चौकी को थाने का दर्जा देने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया।
लवन को विकासखण्ड बनाने की मांग
लवन तहसील अन्तर्गत 76 गांव आते है। इन 76 गांवो का प्रमुख केन्द्र लवन नगर है। यहां तहसील होने के बावजूद रजिस्ट्री का काम नहीं होता है। किसानों को रजिस्ट्री की कामों के लिए बलौदाबाजार जाना पड़ता है। वहीं, ब्लाॅक भी नहीं होने की के चलते 18 किमी दूर बलौदाबाजार अपनी छोटी-मोटी मांगों को लेकर लोग पहुंचते है।
इसी प्रकार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लवन क्षेत्र के आसपास के कोलिहा मुंडा बगबुडा चरपोटा जामडीह जुड़ा सुधेला कोहरौद कारी गाढ़ीडीह सहित 50 गांव के लाखों किसानों को उम्मीद जगी है कि विगत 20 वर्षों से समोदा डायवर्सन जो समोदा महानदी के निश्दा बांध से महानदी से लेकर लवन क्षेत्र में 12 महीना सिंचाई की व्यवस्था हो जाएगी जिससे लवण क्षेत्र में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी और जीवन खुशहाल हो जाएगा यहां बताना लाजिमी है कि विगत 20 वर्ष पूर्व जोगी कार्यकाल में समोदा डायवर्सन जो स्वीकृत हुआ था अभी तक पूर्ण स्थिति में नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों को मानसून के साथ-साथ सीजन पर गंगरेल बांध पर ही निर्भर रहना पड़ता है समोदा डायवर्सन के प्रारंभ हो जाने के बाद क्षेत्र के किसानों को 12 महीना पानी की आपूर्ति की जाएगी जिसमें खरीद के साथ-साथ रवि फसल के भी सिंचाई किया जाना संभव होगा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यदि इस कार्य को तीव्र गति से प्रारंभ करा देती है तो क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी और किसानों को 12 महीना रोजगार मिल जाएगा।