मंत्री टीएस सिंहदेव छोड़ेंगे कांग्रेस? बाबा बोले- ‘ये तो 2 दिन का खेला है’…पढ़िये पूरी खबर

रायगढ़. छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) ने कांग्रेस में बने रहने को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्टी में गुटबाजी पर भी बाबा ने खुलकर बातचीत की. क्या टीएस सिंहदेव कांग्रेस छोड़ेंगे? के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘मेरे परिवार की पांच पीढ़ी कांग्रेस के साथ दिलो दिमाग से जुड़ी रही है. हम लोग राज परिवार के सदस्य कहलाते हैं. इसी कांग्रेस ने हमारा राजपाट ले लिया. हम भूमि स्वामी थे. इसी कांग्रेस ने सीलिंग का कानून लाया. मैं तेंदू पत्ता का व्यवसायी था. खरसिया उपचुनाव में अर्जुन सिंह जी ने घोषणा की, कि इसका राष्ट्रीकरण हो गया. इतना सब होने के बाद भी हम कांग्रेस में हैं तो आज एक बात के लिए हम कांग्रेस को छोड़ेंगे ऐसा नहीं हो सकता. ये तो दो दिन का खेला है.’

मंत्री टीएस सिंहदेव दो दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर थे. बीते सोमवार को उन्होंने सर्किट हाउस रायगढ़ में प्रेस वार्ता ली. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अगर 15 दिनों के भीतर अपने नये भवन में शिफ्ट नहीं हुआ तो डीन और मेडिकल सुपरिटेंडेंट दोनों को बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी जीतनी कम हो उतना ही अच्छा होगा पार्टी के लिए होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मेरे भरोसे बीजेपी आगे बढ़ रही है तो वे बहुत निराश होंगे.

केन्द्र सरकार ने साधा निशाना
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के नागरिकों को गुमराह कर रही है. डीजल पेट्रोल के मुद्दे पर बीजेपी आम लोगों को गुमराह कर रही है, पेट्रोलियम पदार्थों पर तीन तरह के टैक्स हैं. केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी, सेस होता है, तीसरा टैक्स वैट होता है तो राज्य सरकार लगाती है. एक्साइज पर 42 फीसदी हिस्सा राज्य सरकारों को मिलता है, केंद्र ने उसे ही कम किया है. अब राज्य सरकारों को वैट कम करने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों द्वारा निजी प्रेक्टिस के मामले में सरकार की मजबूरी बताई, जिसमें डॉक्टरों की कमी के चलते निजी प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर कड़ाई नहीं होना बताया और जल्द ही इस मामले में नियम बनाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button