
मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर युवक को पीटा
कोनी क्षेत्र में पड़ोसी और उसके पति ने युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। इसके कारण युवक घायल हो गया।
कोनी क्षेत्र में पड़ोसी और उसके पति ने युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट से घायल युवक ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोनी स्थित देवभोग दुग्ध कंपनी के सामने रहने वाले दुर्गेश बघेल रोजी-मजदूरी करते हैं। मंगलवार की सुबह 10 वे अपने घर में थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला राकेश अपनी पत्नी शबाना के साथ वहां आया। उसने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर दुर्गेश से गाली-गलौज की।
इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी से युवक की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान दुर्गेश की भाभी रुखमनी बघेल बीच-बचाव करने के लिए आई। इस पर शबाना ने उसकी पिटाई की। इस दौरान राकेश ने भी रुखमनी से मारपीट की। मारपीट से महिला के सीने और हाथ में चोटे आई है। वहीं, दुर्गेश के हाथ, पैर और चेहरे में चोट लगी है। मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद घायल ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
संजय नगर में रहने वाले पप्पू यादव ने मारपीट की शिकायत की है। युवक ने बताया कि सोमवार की रात वह मोहल्ले में रहने वाले राकेश यादव के घर कार्यक्रम में जा रहा था। मोहल्ले में असगर कबाड़ी की दुकान के पास वह अपने दोस्तों अमन और अन्य युवकों के साथ खड़ा था। इसी बीच अमन वहां से कहीं चला गया। थोड़ी ही देर में मोहल्ले में रहने वाले युवक ने बताया कि सोहित साहू की छत में बुलाकर कुछ लोग अमन की पिटाई कर रहे हैं। इस पर पप्पू वहां पहुंचा। इस दौरान दीपक यादव, प्रकाश यादव, मोहिला यादव मिलकर अमन की पिटाई कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर वहां खड़े लाला साहू ने पप्पू से मारपीट की। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल अमन को अस्पताल भेजा। वहीं, मारपीट से घायल पप्पू ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।