
छुरा- म्यूजिक ग्रुप के तत्वाधान में मंडी प्रांगण छुरा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गायकों के साथ साथ रायपुर, दुर्ग, अभनपुर, नवापारा, राजिम, चरौदा के साथ साथ आसपास के ग्राम के गायक शामिल हुए।सर्वप्रथम माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की सभी सदस्यों द्वारा सामुहिक रुप से की गई। राकेश दास द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया पश्चात मंचासीन वरिष्ठ जनों का स्वागत सम्मान गुलाल लगाकर किया गया। शब्दों से स्वागत संजय महाड़िक एवं एल्डरमैन सलीम मेमन ने किया।अपने उद्बोधन में रायपुर से पधारे सुबोध फ्रैंकलीन ने छुरा की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि म्यूजिक ग्रुप के सदस्यों के प्रेम और स्नेह के कारण हम दौड़े चले आते हैं।म्यूजिक ग्रुुप ने जो परिवार बनाया है वह संगीत की पूजा के साथ साथ प्रतिभा को उभारने व एक दूसरे को प्रेरणा देकर प्रेरक बनने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उद्बोधन पश्चात संगीत मय गीतों की प्रस्तुति प्रारंभ हुई सर्वप्रथम भजन गायक दिनेश मरकाम ने तन में राम मन में राम भजन प्रस्तुत कर शमा बांधा। होली मिलन की कड़ी में मंगलमूर्ति सोनी ने रंग बरसे गीत गाकर सबको नचाया।पश्चात रायपुर से आये राकेश दास ने जगजीत सिंह की गजल प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी पश्चात रायपुर से ही आये सुबोध फ्रैंकलीन ने छुरा की बिटिया श्रेया यादव के साथ युगल गीत अंग्रेजी में कहते है आइ लव यू गाकर रंग बिखेरे। राजिम से आए संजय महाड़िक ने ये रात ये चांदनी, क्रांति साहू ने छत्तीसगढ़ी गीत मनके तै मोहनी, एल पी साहू ने तौबा ये मतवाली चाल, डा आनंद गुप्ता और श्यामा नेताम की जोड़ी धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले गाकर होली मिलन में गीत की फुहार छोड़ी।रायपुर से आए उत्तम पवार ने माउथ आर्गन में धुन मन क्यों बहका रे आधी रात को, मीनू देवदास ने कितने भी तू कर ले सितम, विनोद देवांगन ने गजल घर से निकलते ही, सलीम मेमन ने दर्दे दिल दर्दे जिगर व मेलोडी सांग, अभनपुर से आए हेमन्त विश्वकर्मा ने किसी पत्थर की मूरत से, सपना कंसारी ने दिल तो है दिल व तुझसे नाराज नहींं जिंदगी, नारायण साहू ने सोचेंगे तुम्हे प्यार करें कि नहीं, ऋषि साहू ने तुमसे मिलकर, दुर्ग से आए दीपक दीवान ने गजल गाकर महफिल में रंग बिखेरे। भूपेन्द्र देवदास संजय महाड़िक चितरंजन चंद्राकर और मीनू देवदास की सामुहिक जोड़ी ने चांद मेरा दिल, इमरान अली चरौदा ने भोले ओ भोले,स्वाती वर्मा ने बहुत प्यार करते है तुमको सनम,दीनदयाल टंडन ने गम उठाने के लिए , हुमन सिन्हा टेंगनाबासा ने राखी गीत मेरी बहना ये राखी की लाज तथा नेमिचंद यादव व उनकी बिटिया श्रेया यादव ने जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। लगभग पच्चीस कलाकारों ने अपने हुनर को होली मिलन में प्रदर्शित किया। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था ग्रुप की ओर से किया गया।भोजन पश्चात द्वितीय सत्र में भी सभी ने पुन: एक एक गीत प्रस्तुत किये पश्चात पारंपरिक होली गीत नगाड़े की थाप के साथ अबीर गुलाल लगाकर नाचते गाते समापन किये।कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू समय,मोहनी गोस्वामी व ओमप्रभा साहू, देवेन्द्र सिन्हा ने किया व आभार जैन ने व्यक्त किया। आयोजन में प्रमुख रुप से रामकरण त्रिवेदी, रीझे यादव, लक्की मेमन, देवेन्द्र सिन्हा, गोपाल सोनी, विमल पुरोहित, उदेराम पटेल,सुबेसिंग,रश्मि गुप्ता आदि उपस्थित रहे एवं व्यवस्था को संभाले रहे।

