राज्य वक्फ बोर्ड ने जारी की निर्देश ईदुल फित्र में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा अनिवार्य
निरज साहू….
सूरजपुर/11 मई 2021 –छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने निर्देश जारी कर कहा हैं कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान ईदुल फित्र का त्योहार आ रहा है। सुरक्षा एवं संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से ईदुल फित्र में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
जारी निर्देश में कहा गया हैं कि ईदुल फित्र की नमाज के लिये मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाह में 5 से ज्यादा अफराद जमा न हो। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर सम्बंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः स्वमेव जवाबदेह होंगे। आम जमाती ईदुल फित्र की नमाज शरीअत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें। जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर पृथक निर्देश जारी किये गये है। उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया है एवं दरगाह, कब्रिस्तान आदि स्थानो पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न होने निर्देशित किया गया है।