
लवन पुलिस ने शुरू किया अभियान, पकड़े गए तो देना होगा भारी भरकम जुुर्माना
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
इन दिनो दोपहिया वाहन चालकों के द्वारा तीन-तीन सवारी बैठाकर फर्राटे दार वाहन चला रहे है। इससे आये दिन हादसे हो रहे है। वही, मालवाहक वाहनों में भी सवारी ढोए जा रहे है। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने से अधिकांश तौर पर हादसा होने का डर बना रहता है। गत दिवस बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी के पास एक भयंकर सड़क हादसा हुआ था। जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद जिले के एसपी ने बढ़ती दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मोटर सायकल पर तीन-तीन सवारी भरकर फर्राटे भरने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा मालवाहक वाहनों पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में लवन पुलिस चौंकी से चौकी प्रभारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में 28 फरवरी से लगातार नियम तोड़ने वाले दोपहिया वाहन चालको व मालवाहक वाहनों का प्रकरण दर्जकर समन शुल्क वसूला जा रहा है। 28 फरवरी से 2 मार्च तक कुल 40 प्रकरण दर्ज किये गये। इनसे लवन पुलिस ने 23 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है। इस मौके पर चौकी प्रभारी उमेश वर्मा का कहना है कि एसपी दीपक कुमार झा ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में लवन पुलिस चौकी के सामने 28 फरवरी से नियम तोड़ने वाले वाहन चालको के विरूद्व लगातार कार्रवाई जारी है। यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। इसलिए शराब पीकर वाहन न चलाये। खास तौर पर तीन सवारी वाहन न चलाये। गलत तरीके से वाहन न चलाये, हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाये। माल वाहक वाहनों पर सवारी न ढोये, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग बिल्कुल भी ना करें और चालक का लाइसेंस होना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों से लगातार चलानी कार्रवाई होने से वाहन चालको में हडकंप मच गया है। कुछ वाहन चालक कार्रवाई होता देख आगे नहीं बढ़ रहे और अपना रास्ता चेंज कर खेतो को अपना रास्ता बना रहे है। वही, कुछ वाहन चालक पकड़े जाने पर रौब दिखाते हुए अपने परिचित के नेता लोगों से फोन लगाकर सम्पर्क कराने का प्रयास करते दिखे। लेकिन वर्तमान में पदस्थ प्रभारी किसी की नहीं सुन रहे है और सबका नियम के तहत प्रकरण दर्जकर कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश वर्मा, सहायक उप निरीक्षक विजय केसरिया, सहायक उप निरीक्षक जीवन लाल वर्मा, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र मारकण्डेय, प्र0आर निरंजन सेन, भारत भूषण पठारी, प्र0आरव अजय अंचल, प्र0आर0 जशवंत सिंह, प्र0आर0 परमानंद रथ, प्र0आर0 धनंजय यादव, आरक्षको में रवि सिदार, केशव भट्ठ, मुकेश रात्रे, राकेश पाटले, रविशंकर ध्रुव, राजेन्द्र साहू, दिनेश साहू, सूरज पाटेल का योगदान रहा।