
खरसिया। युवा कांग्रेस नेता खरसिया विधानसभा जितेश जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 49 खरसिया सक्ति मार्ग पलगढ़ा के पास ठेकेदारों के द्वारा रोड का निर्माण तो करा दिया गया है। किन्तु पलगड़ा के पास सक्ति खरसिया सरहदी सीमा होने के कारण नाली निर्माण नही कराया गया है।
जिससे पहाड़ के तरफ से बरसात का पानी रोड मे बहता है और चौक पर अतिक्रमण व तिराही होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।