केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश भर में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है–चंद्रमौली मिश्र

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–2.8.22

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश भर में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है–चंद्रमौली मिश्र

पखांजूर–
पूरे देश भर में भाजपा मतदाताओं से चुने हुए सांसद ,विधायकों ,सरकारों को ईडी, सीबीआई एवं अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से भयभीत कर नगद पैसों का प्रलोभन देकर दलबदल करा कर देश के मतदाताओं का अपमान किया जा रहा है ।और जो नेता भाजपा के ईडी ,सीबीआई ,आईडी, ,नगद प्रलोभन से नहीं डर रहा है। उसे भाजपा द्वारा किसी भी फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेज दिया जा रहा है ।जिसका ज्वलंत उदाहरण शिवसेना सांसद संजय राउत है। शिवसेना नेता संजय राउत शिवसेना के सांसद होने के साथ-साथ पत्रकार भी हैं ।जो कि शुरू से ही केंद्र के भाजपा सरकार ,महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं के हिटलर शाही के खिलाफ सदैव मुखर रहे एवं समय-समय पर भाजपा की सरकार की गलत, जनविरोधी नीतियों, भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार को लेकर सड़क से संसद तक संघर्ष करते रहे। भाजपा सरकार द्वारा ईडी, सीबीआई ,और पैसों के प्रभाव से महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार गिराई गई एवं कई सांसदों, विधायकों को अपने पक्ष में किया गया ।जिसके खिलाफ भी संजय राऊत द्वारा केंद्र एवं राज्य की भाजपा का विरोध किया गया केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संजय राऊत पर ई ,डी का छापा डलवा कर ,पैसों का प्रलोभन देकर शिवसेना को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था ।एवं संजय रावत को भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने हेतु दबाव डाला जा रहा था। एवं भाजपा के बताए हुए षड्यंत्र पर चलने हेतु दबाव डाला जा रहा था। किंतु संजय रावत भाजपा के इस प्रलोभन में न आए । और ना ही भयभीत हुए । जिस कारण से संजय रावत को भा ज पा द्वारा ई ,डी के माध्यम से फर्जी मामला बना कर गिरफ्तार कर लिया गया । भाजपा देश में अपने विपक्षियों को खत्म कर देश में लोकतंत्र खत्म कर हिटलर साही चला रही है। भाजपा का न हिंदुत्व से मतलब है। और ना ही देश से ।क्योंकि भाजपा में जितने भी पुराने ,नए हिंदूवादी नेता थे जिन्हें नरेंद्र मोदी ,अमित शाह की जोड़ी ने हाशिए पर डाल दिया ।आज हमारे देश में प्रतिदिन सीमाओं के करीब चीन अपने नए नए शहर बसा कर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है ।देश की जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। किंतु देश की मोदी सरकार को देश की महंगाई से मर रही जनता से कोई मतलब नहीं है ।ना ही देश की सीमाओं पर किए जा रहे चीन के कब्जे से कोई मतलब है। भाजपा सरकार का उद्देश्य मात्र भा ज पा को पालने वाले उद्योगपतियों का जेब भरना है ।भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्ट नेताओं को खुलेआम यह प्रलोभन दिया जाता है कि वे भाजपा में आ जाए तो उनके भ्रष्टाचार की फाइलें खत्म कर दी जाएगी और जो भाजपा में नहीं आता उसे भाजपा द्वारा जेल भेज दिया जा रहा है। भाजपा द्वारा देशभर में असहमति के स्वर दबाने हेतु। विभिन्न विरोधी राजनीतिक दलों की सरकारों को गिराने हेतु ।राजनैतिक दलों को तोड़ने हेतु ।विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसी , एवं उद्योगपतियों के अवैध पैसे का उपयोग करने का कार्य किया जा रहा है। आगे चलकर इसका परिणाम भाजपा को भुगतना होगा क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
चंद्रमौली मिश्रा
शिव सेना प्रदेश महासचिव
छत्तीसगढ़ राज्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button