
राजधानी रायपुर के हिंद स्पोर्टिंग मैदान इदगाहभांठा में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी आजाद चौक थाना पुलिस:- देखें वीडियो सीएसपी मयंक गुर्जर ने क्या कहा
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर। राजधानी रायपुर के ईदगाहभांठा हिंद स्पोर्टिंग मैदान पर आज सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिला है।
मामले की जानकारी आसपास के अस्पताल में आजाद चौक पुलिस थाना द्वारा प्रयास चल रही है।
आजाद चौक थाना के सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची का शव मिला है।ये जानकारी वहीं के निवासी कैलाश रावत ने पुलिस को दी। सीएसपी मयंक गुर्जर ने आगे बताया कि नवजात बच्ची का शव कचरे के ढेर में मिली, जिसपर आजाद चौक थाना द्वारा छानबीन की जा रही है और आसपास के रहवासियों तथा अस्पतालों से भी पूछताछ जारी है कि बच्ची का शव कहां से आया।
सीएसपी मयंक गुर्जर ने कहा कि बच्ची के माता पिता के विषय में भी पतासाजी चल रही है तथा क्या मजबूरी थी जो नवजात बच्ची का शव कचरे के ढेर में रख दिया गया है।