
राज्यपाल रमेन डेका 24 सितंबर को कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे
कवर्धा, 23 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका बुधवार 24 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय कबीरधाम जिले के प्रवास पर रहेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल प्रातः 9:30 बजे सड़क मार्ग से राजभवन रायपुर से प्रस्थान कर भोरमदेव मंदिर पहुंचेंगे। सुबह 11:25 बजे वे लखपति दीदी सहित जिले के प्रख्यात नागरिकों से भेंट व चर्चा करेंगे। इसके पश्चात् 12:45 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आकांक्षी ब्लॉक बोडला के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।
राज्यपाल श्री डेका दोपहर 1:45 बजे उप मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट करेंगे। दोपहर 1:55 बजे भोजन और आरक्षित रहेगा। राज्यपाल दोपहर 3:00 बजे कबीरधाम से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।