गरियाबंदन्यूज़

राज्य कैंप योजना अंतर्गत जंगल मितान प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर के द्वितीय दिवस ग्राम नागिन बहारा मे जागृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया

छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा।। वन परिक्षेत्र छुरा रेंजर सुयशधर दीवान के मार्गदर्शन में किया गया अतिथि के रुप में कलीराम नेताम उपसरपंच सरपंच,प्रतिनिधि चेतन ठाकुर,नीलकंठ ठाकुर शामिल हुए सर्वप्रथम चरौदा हाई स्कूल से 15 छात्र-छात्राएं चरौदा माध्यमिक शाला के 15 छात्र-छात्राएं नागिनबाहरा12 हाई स्कूल माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला के विद्यार्थी के साथ वन गमन रेंजर सुयशधर दीवान डिप्टी रेंजर धनेश कुमार सिंहा शिक्षक गण उमेश कुमार यादव तेजराम साहू बीएस ठाकुर विभाग के कर्मचारी देवराज साहू पुष्पा गंधर्वो,ईशु जोशी आदि के साथ वन भ्रमण के लिए गए जहां रेंजर दीवान एवं डिप्टी रेंजर द्वारा विद्यार्थियों से परिचित कराया गया जिनमें सेमल,तेदू,चार भेलवा, कुसुम,पलाश,तिनसा,साजा,के विषय में बताया जंगल के बीच में दीमक के भोडू,डबरा,झरिया पानी,मिट्टी के महत्व को बताया औषधि प्रजातियां जिनमें शतावर, सफेद मसली,अपराजिता,जंगली हल्दी गिलोय,जीव,जंतुओं तितली,गिलोरी,नीलकंठ तोता,देसी बगुला इत्यादि विषयों के बारे में बताया ग्रामीणों द्वारा भी स्थानीय पेड़ पौधे एवं जीव जंतु के नाम बताएं जंगल में बैठकर एक साथ विचारों का आदान प्रदान किए पश्चात विभाग द्वारा भवन भोज की व्यवस्था की गई थी स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएं भोजन उपरांत सभा का आयोजन किया गया सभी को वनरक्षा वन्य प्राणियों की संरक्षण वृक्षारोपण के लिए रेंजर दीवान ने शपथ दिलाया वन मितान जागृति कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम को कलीराम नेताम उपसरपंच ने कहा जीवन में जीते लकड़ी मरते लकड़ी के बारे में बताया लालच के कारण वनो को काट रहा है इसे हमें बचाना चाहिए शिक्षक उमेश साहू ने बताया जीवन में एक मितान होता है पर हमें वनों से मितान बनाना होगा क्योंकि हमें शुद्ध ऑक्सीजन देता है और वनों से हमें अनेक प्रकार की आरतियां प्राप्त होती है जंगल है तो हम हैं पर्यावरण जीवनदायिनी है डिप्टी रेंजर सिन्हा द्वारा बच्चों को गीत सुनाया प्रश्नोत्तर,कविता भजन,अनुभव,की प्रस्तुति की गई विद्यार्थियों को पेन डायरी भी दिया गया जिनमें प्रमुखकल्याणी, सुभद्रा,जानकी,सविता भूपेंद्र नागेश,कार्यक्रम का संचालन शीतल ध्रुव समाजसेवी ने किया आभार व्यक्त डिप्टी धनेश सिन्हा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण नीलकंठ डूंगर सिंह ठाकुर बुद्धुराम संतु राम निषाद श्यामलाल प्रकाश निर्मलकर का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button